प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश, नोडल अधिकारी नियुक्त - DISCOVERY TIMES

Breaking News

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

28 September 2020

प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश, नोडल अधिकारी नियुक्त

 



कुरुक्षेत्र 28 सितम्बर: जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए कुरुक्षेत्र जिला में मोहड़ी, सुलखनी, चांद मार्किट शाहबाद, माजरी मौहल्ला, कमेटी बाजार, विजय कालोनी, सिद्घार्थ कालोनी, गुमटी, बिजड़पुर, सरस्वती खेड़ा, टिकरी, अस्मानपुर, जखवाला, संधौली, मोहनपुर, कलसा, सलपानी खुर्द, खेड़ी शहीदां, झांसा, लोटनी, दुनिया माजरा, नीमवाला, अधोया, झिंवरहेड़ी, बाबैन, धनौरा जाटान, ध्यांगला, बन, बनी, बुढा, लाडवा वार्ड 1, 2, 3, 7, डूडी, बपदा आदि में 47 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।

जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जारी आदेशों में कहा है कि मोहड़ी, सुलखनी, चांद मार्किट शाहबाद, माजरी मौहल्ला, कमेटी बाजार, विजय कालोनी, सिद्घार्थ कालोनी, गुमटी, बिजड़पुर, सरस्वती खेड़ा, टिकरी, अस्मानपुर, जखवाला, संधौली, मोहनपुर, कलसा, सलपानी खुर्द, खेड़ी शहीदां, झांसा, लोटनी, दुनिया माजरा, नीमवाला, अधोया, झिंवरहेड़ी, बाबैन, धनौरा जाटान, ध्यांगला, बन, बनी, बुढा, लाडवा वार्ड 1, 2, 3, 7, डूडी, बपदा आदि में 47 स्थानों पर कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में प्रर्याप्त मात्रा में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और थर्मल चैकिंग की जाएगी और सभी टीमे सिविल सर्जन के आदेशानुसार कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को सम्बन्धित विभाग द्वारा गाईड लाईंस के अनुसार पूरी तरह सेनिटाइज करवाया जाएगा। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्ति करेंगे।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि इन सभी कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सम्बन्धित क्षेत्र विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर हैल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। आमजन कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 व 1075 को भी डायल किया जा सकता है।

मोहड़ी, सुलखनी, चांद मार्किट शाहबाद, माजरी मौहल्ला, कमेटी बाजार, विजय कालोनी, सिद्घार्थ कालोनी, गुमटी, बिजड़पुर, सरस्वती खेड़ा, टिकरी, अस्मानपुर, जखवाला, संधौली, मोहनपुर, कलसा, सलपानी खुर्द, खेड़ी शहीदां, झांसा, लोटनी, दुनिया माजरा, नीमवाला, अधोया, झिंवरहेड़ी, बाबैन, धनौरा जाटान, ध्यांगला, बन, बनी, बुढा, लाडवा वार्ड 1, 2, 3, 7, डूडी, बपदा आदि में 47 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश

No comments:

Post a Comment