जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने निषेधाज्ञ के उल्लंघन के आरोप में किया 8 लोगों को गिरफ्तार - डिस्कवरी टाइम्स I DISCOVERY TIMES

Breaking News

सुचना : हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद I निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है I 'डिस्कवरी टाइम्स' कुरुक्षेत्र हरियाणा से प्रकाशित मासिक हिंदी समाचारपत्र है I 'डिस्कवरी टाइम्स' को आवश्यकता है पत्रकारों की, जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें editordiscoverytimes@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

02 October 2020

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने निषेधाज्ञ के उल्लंघन के आरोप में किया 8 लोगों को गिरफ्तार

 गत दिवस जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने निषेधाज्ञ के उल्लंघन करके अवैध रूप से बेचने के आरोप में किया 8 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 88 बोतल ठेका शराब बरामद की, यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी|

        यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना केयूके पुलिस के हवलदार सतनाम सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर नन्द लाल पुत्र संत सिंह वासी ज्योतिसर को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके हुए वीवीआईपी घाट ब्रह्मा सरोवर पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 9 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |  

            एक अन्य मामले में थाना सदर पेहवा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सुखविंदर सिंह उर्फ काला पुत्र श्याम लाल वासी ककराला को गाँव ककराला में अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |  

            एक अन्य मामले में थाना लाडवा पुलिस के उपनिरीक्षक बलराज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कारण पुत्र सतपाल वासी बाकली को गाँव बाकली में अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 08 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |    

            एक अन्य मामले में थाना शहर पेहवा पुलिस के हवलदार राहुल की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर विक्रम उर्फ विक्की वासी झांसा को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके केकेआर रोड पेहवा पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |    

            एक अन्य मामले में थाना शाहाबाद पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर को डेहा बस्ती शाहबाद पर अवैध रूप से बेचते हुए करमजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी बडनपुर जींद हाल देहा बस्ती शाहबाद को काबू करके उसके कब्ज़ा से 16 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |    

            एक अन्य मामले में थाना शाहबाद पुलिस के उपनिरीक्षक बलराज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अवदेश पुत्र बाबु राम वासी बिजली कॉलोनी शाहाबाद को लैंड मार्क चौक शाहबाद अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 18 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |    

              एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस के उपनिरीक्षक रामपाल की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अनोखा सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी फोजी कॉलोनी थानेसर को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके बीआर चौक थानेसर पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 07 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |  

                एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर राजकुमार पुत्र नानक चन्द वासी चक्करवर्ती मोहल्ला थानेसर को निषेधाज्ञ का उल्लंघन करके लक्ष्मण चौक थानेसर पर अवैध रूप से बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़ा से 06 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की| आरोपी के विरुद्ध निषेधाज्ञ का उल्लंघन करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया |

No comments:

Post a Comment