जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार - डिस्कवरी टाइम्स I DISCOVERY TIMES

Breaking News

सुचना : हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद I निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है I 'डिस्कवरी टाइम्स' कुरुक्षेत्र हरियाणा से प्रकाशित मासिक हिंदी समाचारपत्र है I 'डिस्कवरी टाइम्स' को आवश्यकता है पत्रकारों की, जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें editordiscoverytimes@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

02 October 2020

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

 

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भिन्न भिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बरामद किये | पुलिस ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त पवन उर्फ मोदी पुत्र बल्ली वासी ओल्ड पुराना डाकखाना वाली गली पेहवा के कब्ज़ा से 10.55 ग्राम हेरोइन, साहिल शर्मा पुत्र पुष्पेन्द्र नाथ वासी राम नगर कॉलोनी थानेसर के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक व पन्नू पुत्र श्याम लाल वासी शोरगीर बस्ती इंद्रा कॉलोनी कुरुक्षेत्र के कब्ज़ा से 1 किलो 340 ग्राम गांजा बरामद किया है | यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री राजेश दुग्गल ने दी |


यह जानकारी देते हुए श्री दुग्गल ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र को नशा मुक्त बनने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है | इसी कड़ी में गत दिवस जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में काम करते हुए पुलिस टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध मे पेहवा चौक पर मौजुद थे | पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि पवन उर्फ मोदी पुत्र बल्ली वासी पुराना डाकखाना वाली गली पेहवा हैरोईन/स्मैक बेचने का काम करता है। आज भी वह अपनी मोटरसाईकल न. HR07S-5289 स्पैलडर पर हैरोईन/स्मैक लेकर गलेडवा की तरफ से पेहवा आएगा । जिस सुचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दीवान कालोनी के पास नाकाबन्दी की गई | कुछ समय बाद गलेडवा की तरफ एक मोटरसाइकिल न. HR07S-5289  पेहवा की तरफ आती हुई दिखाई दी | जिसको पुलिस ने रोककर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन उर्फ मोदी पुत्र बल्ली वासी पुराना डाकखाना वाली गली पेहवा बताया | पुलिस की टीम ने मिली सुचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास नशीला पदार्थ हेरोइन मिला | जिसका वजन करने पर 10.55 ग्राम हुआ | आरोपी के विरुद्ध थाना शहर पेहवा मे NDPS Act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | जिसे माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया जायेगा |  जांच जारी है


                एक अन्य मामले में गत दिवस अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्गनिर्देश में पुलिस टीम गश्त व अपराध तलाश के सबंध मे रविदास चौक पर मौजूद थी | पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि साहिल शर्मा पुत्र पुष्पेन्द्र नाथ शर्मा वासी रामनगर कॉलोनी थानेसर जो काफी समय से हैरोईन(स्मैक) बैचने का धन्धा करता है |  साहिल शर्मा आज भी पैदल पैदल हैरोईन(स्मैक) लेकर फरीदकोट हाऊस गुरुदवारा के पास हैरोईन(स्मैक) बैचने के लिए आएगा । पुलिस ने फरीदकोट हाऊस गुरुदवारा के पास नाकाबन्दी करके आरोपी साहिल को काबू किया | जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से स्मैक मिली | जिसका वजन करने पर 8 ग्राम हुआ | आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | जिसको माननीय अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया |


                एक अन्य मामले में गत दिवस अपराध शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्गनिर्देश में पुलिस टीम गश्त व अपराध तलाश के लिए गोल बैंक चौक कुरूक्षेत्र पर मौजुद थे | पुलिस टीम को सुचना मिली कि पुन्नू पुत्र स्व. श्यामलाल वासी शोरगिर बस्ती इन्द्रा कालोनी नजदीक पारस सिनेमा कुरूक्षेत्र गांजा बेचने का काम करता है | आज भी गांजा बेचने के लिए अपने घर से रेलवे स्टेशन कुरूक्षेत्र की ओर पैदल-2 आएगा | सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोल बैंक चौक कुरूक्षेत्र पर नाकाबंदी करके पुन्नू को काबु करके उसकी तलाशी ली | जिसके कब्ज़ा से गांजा बरामद हुआ | जिसका वजन करने पर 1 किलो 340 ग्राम मिला | आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में NDPS Act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया | जिसको माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया गया,  जांच जारी है

No comments:

Post a Comment