एससी व सामान्य छात्रवृति के लिए 15 दिसंबर तक जमा करवा सकते है आवेदन - DISCOVERY TIMES

Breaking News

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

30 November 2020

एससी व सामान्य छात्रवृति के लिए 15 दिसंबर तक जमा करवा सकते है आवेदन

कुरुक्षेत्र 30 नवम्बर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि जिन खिलाडियों ने वर्ष 2019-20 में राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए है। इनमें से एससी और सामान्य छात्रवृति के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन जमा करवाएं जा सकते है।


डीएसओ बलबीर सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि वर्ष 2019-20 के अंतर्गत 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि के दौरान जिन खिलाडियों ने राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए है। उनमें से एससी और सामान्य छात्रवृति के लिए खिलाडी 15 दिसंबर 2020 तक द्रोणाचार्य स्टेडियम में आवेदन जमा करवा सकते है। इस आवदेन पत्र का नमूना एवं शर्तें डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटहरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है। इस आवेदन पत्र के साथ खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, एससी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (खिलाडियों के माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए), डोपिंग में दोषी नहीं होना चाहिए सहित अन्य दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां भी साथ लगानी होंगी।

 

No comments:

Post a Comment