कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 34 मरीज हुए एक ही दिन में ठीक, 55 नए मामले:सुखबीर - DISCOVERY TIMES

Breaking News

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

29 November 2020

कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 34 मरीज हुए एक ही दिन में ठीक, 55 नए मामले:सुखबीर

कुरुक्षेत्र 29 नवम्बर:जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 34 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 55 नए केस सामने आए है और एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 7159 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 142887 में से 132085 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 55 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 34 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 142887 में से 132085 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 7669 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 7159 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 115 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 395 एक्टीव केस है।

No comments:

Post a Comment