कुरुक्षेत्र 8 नवम्बर: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक प्रदीप मील ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार जो किसान पराली के बंडल स्ट्रा बेलर की मदद से बनवाएगा या बनवा चुका है, उसे 1 हजार रुपए प्रति एकड़ यानि 50 रुपए प्रति क्विंटल (20 क्विंटल प्रति एकड़ औसत) प्रौत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ इस पोर्टल पर रजिस्टेशन होने से पहले किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भी रजिस्टर्ड होना जरुरी है। जिस किसान का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन है तो उसका मोबाईल नम्बर डालते ही पूरी डिटेल पोर्टल पर दिख जाएगी।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आगामी स्टेप में किसान को जानकारी देनी होगी कि उसने कुन जमीन में से कितने एकड़ में फसल अवशेष के बंडल बनवाए है और वह बंडल किस फैक्टरी, बेलर मशीन मालिक, गऊशाला को बेचे है या पंचायती जमीन में रखवाए है। इसके उपरांत पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों का सत्यापन जिलास्तरीय कमेटी द्वारा उपायुक्त कुरुक्षेत्र की निगरानी में किया जाएगा और पात्र किसानों को प्रौत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी किसान का मेरी फसन मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन नहीं है तो वह किसान उपकृषि निदेशक कुरुक्षेत्र कार्यालय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपना रजिस्टे्रशन करवा सकता है।
08 November 2020

Home
Agriculture
discovery times
haryana news
kurukshetra news
बेलर से पराली की बेल बनवाने वाले किसान पोर्टल पर करवाए रजिस्टे्रशन:प्रदीप
बेलर से पराली की बेल बनवाने वाले किसान पोर्टल पर करवाए रजिस्टे्रशन:प्रदीप
Tags
# Agriculture
# discovery times
# haryana news
# kurukshetra news
Share This

About Discovery Times ♥ Editor: Anil Dhiman
kurukshetra news
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Disclaimer
हमारे इस न्यूज़ पोर्टल 'डिस्कवरी टाइम्स [डॉट] न्यूज़' को बेहतर बनाने में आप हमारी सहायता करे और अगर किसी खबर या अंश मे कोई त्रुटी, गलती हो या सूचना / तथ्य में कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो हमें सुचित करें, साथ ही साथ पुरी जानकारी तथ्य के साथ दे, ताकी आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।'डिस्कवरी टाइम्स' हिंदी पत्रिका के संपादक के नाम पत्र भेजने के लिएः ✉ editordiscoverytimes@gmail.com

About Us
आधुनिक और प्रगतिशील हिंदी पाठकों की चहेती पत्रिका डिस्कवरी टाइम्स हिंदी, जानकार एवं संवेदनशील पाठकों, सजग उपभोक्ताओं और जागरूक परिवारों के लिए समाचार, विचार और सामान्य अभिरुचि की संपूर्ण खुराक है। डिस्कवरी टाइम्स समूह पिछले 8 वर्षों से देश के समाचार जगत में है और डिस्कवरी टाइम्स हिंदी वर्ष 2012 से इस प्रतिष्ठा को और बढ़ा रही है।इस जमाने के सुधी पाठकों का ख्याल रखते हुए पत्रिका वेबसाइट 'डिस्कवरी टाइम्स [डॉट] न्यूज़' के साथ डिजिटल युग में प्रवेश कर चुकी है जहां पल-पल पत्रिका के उसी पुराने तेवर से आप घर बैठे रूबरू हो सकते हैं। बेहद कम समय में हमारी वेबसाइट ने भी आपके दिलों में जगह बना ली है।