कुरुक्षेत्र जिले में 117 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश 37 को किया डी-नोटिफाई - DISCOVERY TIMES

Breaking News

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

08 April 2021

कुरुक्षेत्र जिले में 117 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश 37 को किया डी-नोटिफाई

कुरुक्षेत्र 8 अप्रैल: जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए कुरुक्षेत्र जिला में पिपली शंकर कालोनी, बजीदपुर, खैरा, पिपली नीलकंठ कालोनी, पलवल, रामगढ़, कौलापुर, उमरी, कमोदा, बहादुरपुरा, अमीन, बारना, लुखी, सैैक्टर-2, 3, 4, 5, 7, 8, 13, 30, देवीदास पुरा, थानेसर वार्ड-4, 5, 7, 8, 17, शास्त्री नगर, दु:ख भंजन कालोनी, आकाश नगर, गोबिंद गढ़, कृष्णा नगर, सलारपुर रोड़, विश्वास नगर, विकास नगर, मथाना, दुधला, पिपली बीएनसी कालोनी, खैरी, बीड़ खैरी, दबखेड़ी, बाहरी मौहल्ला, मिर्जापुर भट्टïा कालोनी, हिंगाखेड़ी, खेड़ी ब्राहमणा, बचगावां, विष्णु कालोनी, गीता कालोनी, अमीन रोड़ कालोनी, दीदार नगर, शांति नगर, कल्याण नगर, चरनारथल कालोनी, अमर कालोनी, इंद्रा कालोनी आदि में 117 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।

जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जारी आदेशों में कहा है कि जिला में पिपली शंकर कालोनी, बजीदपुर, खैरा, पिपली नीलकंठ कालोनी, पलवल, रामगढ़, कौलापुर, उमरी, कमोदा, बहादुरपुरा, अमीन, बारना, लुखी, सैैक्टर-2, 3, 4, 5, 7, 8, 13, 30, देवीदास पुरा, थानेसर वार्ड-4, 5, 7, 8, 17, शास्त्री नगर, दु:ख भंजन कालोनी, आकाश नगर, गोबिंद गढ़, कृष्णा नगर, सलारपुर रोड़, विश्वास नगर, विकास नगर, मथाना, दुधला, पिपली बीएनसी कालोनी, खैरी, बीड़ खैरी, दबखेड़ी, बाहरी मौहल्ला, मिर्जापुर भट्टïा कालोनी, हिंगाखेड़ी, खेड़ी ब्राहमणा, बचगावां, विष्णु कालोनी, गीता कालोनी, अमीन रोड़ कालोनी, दीदार नगर, शांति नगर, कल्याण नगर, चरनारथल कालोनी, अमर कालोनी, इंद्रा कालोनी आदि में 117 स्थानों पर कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्ति करेंगे।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। इन सभी कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सम्बन्धित क्षेत्र विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर हैल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। आमजन कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 व 1075 को भी डायल किया जा सकता है।

जिले के 37 कंटेनमेेेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई

जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार जिले के बीड़ मथाना, बजीदपुर, पिपली, सिरसमा, छारपुरा, बोडला, सैक्टर-4, 5, 7, 8, 13, शास्त्री नगर, रेलवे रोड़, विष्णु कालोनी, दयानंद कालोनी, उंटशाल, अजराना कलां, थानेसर वार्ड-4, 6, न्यू कालोनी आदि में बनाए गए 37 कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट तथा बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी अभी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टैंस, मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।

 

No comments:

Post a Comment