कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने लोकडाउन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना करके जगह सरेआम पर अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार। थाना सदर पेहवा पुलिस ने लोकडाउन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना करके जगह सरेआम पर अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में कुलदीप उर्फ काजी पुत्र गुरमेल सिंह वासी कांगथली जिला कैथल, अमनदीप पुत्र बिशन सिहं वासी खरकडा जिला कैथल व अंकित पुत्र रमेश कुमार वासी चक्रवर्ती मौहल्ला को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 140 बोतल बीयर, 96 बोतल अंग्रेजी शराब व 44 पव्वे ठेका शराब देसी बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 मई 2021 को उप निरीक्षक रिषीपाल, हवलदार देवेन्द्र कुमार व दिलबाग की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में अम्बाला रोड पर पुलिस चौकी के नजदीक मौजुद थी कि उप निरीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि कुलदीप उर्फ काजी पुत्र गुरमेल सिहं वासी कांगथली जिला कैथल व अमनदीप पुत्र बिशन सिहं वासी खरकडा जिला कैथल टोल टैक्स कैथल की तरफ से एक ईनोवा गाडी न. DL-4CAE-1518 में काफी मात्रा मे शराब लोड करके पेहवा की तरफ आ रहे है। अगर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाये तो ईनोवा गाडी मे काफी मात्रा मे शराब बरामद हो सकती है। सुचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर पुलिस चौकी गुमथला गढु के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरु कर दी। उप निरीक्षक को दुबारा गुप्त सुचना मिली कि वह गाडी पिछले कट से जडौला की तरफ चली गई है। उस सुचना पर पुलिस टीम ने उस गाडी का पीछा किया । पुलिस टीम ने उस गाडी का पीछा करते हुए उनको बटेडी के ठेका के पास रोक लिया। उस गाडी में बैठे दोनों लडकों से नामपता पुछने पर उन्होंने अपना नाम कुलदीप उर्फ काजी पुत्र गुरमेल सिंह वासी कांगथली जिला कैथल व अमनदीप पुत्र बिशन सिहं वासी खरकडा जिला कैथल बताया । उनकी गाडी की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 140 बोतल बीयर व 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपियों ने लोकडाउन के नियमों की उल्लंघना करके अवैध रुप से शराब रखने व आपदा प्रबंधन अधिनियम की पालन ना करने के आरोप में मामला दर्ज करके आरोपियों को काबु कर लिया पुलिस टीम ने आरोपी कुलदीप उर्फ काजी पुत्र गुरमेल सिंह वासी कांगथली जिला कैथल व अमनदीप पुत्र बिशन सिहं वासी खरकडा जिला कैथल को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया गया ।
एक अन्य मामले में थाना कृष्णा गेट पुलिस के उप निरीक्षक महिपाल की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अंकित पुत्र रमेश कुमार वासी चक्रवर्ती मौहल्ला को जगह सरेआम अर्जुन चौंक पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्ज़े से 44 पव्वे ठेका शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में लोकडाउन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना करके जगह सरेआम पर अवैध रुप से शराब बेचने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment