गांव खेड़ी में मायूस हो चुके ग्रामीणों के चेहरों पर फिर दिखी रौनक योगेश शर्मा के प्रयासों से - DISCOVERY TIMES

Breaking News

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

19 January 2022

गांव खेड़ी में मायूस हो चुके ग्रामीणों के चेहरों पर फिर दिखी रौनक योगेश शर्मा के प्रयासों से

कुरुक्षेत्र 19जनवरी 2022 ( मंजुला ) :सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा के प्रयासों से गांव खेड़ी में मायूस हो चुके ग्रामीणों के चेहरों पर एक बार फिर से रौनक दिखाई दी। गांव दबखेड़ी निवासी विजय ने सीएम विंडो पर अपनी एक शिकायत दी थी जिसमें पंचायती जमीन से मिट्टी उठाने उनके प्लाटों से मिट्टी उठाने निशानदेही करवाने और रास्ता दिलवाने संबंधी समस्या का समाधान करने की मांग की गई थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योगेश शर्मा ने आज गांव देव खेड़ी में पहुंचकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे जेई सचिव और एसडीओ के सामने शिकायतकर्ता को भी बुलाया गया। शिकायतकर्ता ने योगेश शर्मा और अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी समस्या सबके सामने मौके पर ही रखी और उसका समाधान करने की मांग दोहराई।

योगेश शर्मा ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को आश्वासन दिया की मौजूदा सरकार में निष्पक्ष भाव से कार्य किए जा रहे हैं ऐसे में किसी भी ग्रामीण के साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का उचित हल करने के दिशा निर्देश दिए योगेश के प्रयासों से जिनके प्लाटों से मिट्टी उठाई गई उसे वापस दिलाने निशानदेही करवाने, रास्ता दिलवाने की मांग को पूरा करने की बात कही गई। ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से योगेश शर्मा का आभार प्रकट किया। योगेश वर्मा ने कहा कि वे कुरुक्षेत्र शहर में निष्पक्ष भाव से समान रूप से विकास करने के हक में है ऐसे में यदि किसी भी शहर वासी अथवा ग्रामीण के साथ कोई भेदभाव करता है तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment