सरकार ने उमरी चौंक से लेकर कॉलोनी तक सडक़ बनाने के लिए दिया 1 करोड़ 91 लाख का बजट - डिस्कवरी टाइम्स I DISCOVERY TIMES

Breaking News

सुचना : हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद I निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है I 'डिस्कवरी टाइम्स' कुरुक्षेत्र हरियाणा से प्रकाशित मासिक हिंदी समाचारपत्र है I 'डिस्कवरी टाइम्स' को आवश्यकता है पत्रकारों की, जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें editordiscoverytimes@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

23 March 2022

सरकार ने उमरी चौंक से लेकर कॉलोनी तक सडक़ बनाने के लिए दिया 1 करोड़ 91 लाख का बजट

                                   

कुरुक्षेत्र 23 मार्च।विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की सबसे खस्ता सडक़ उमरी चौंक से लेकर पॉवर ग्रिड कॉलोनी तक का भी नवनिर्माण किया जाएगा। इस सडक़ का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से नगर परिषद को 1 करोड़ 91 लाख रुपए का बजट भी जारी किया है। यह सडक़ उमरी चौंक से लेकर पॉवर ग्रिड कॉलोनी तक बनाई जाएगी। अहम पहलू यह है कि इस सडक का निर्माण कार्य करने के लिए एजेंसी को टेंडर सौंप दिया है इस एजेंसी को जल्द ही वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। इस एजेंसी को वर्क आर्डर मिलने के बाद 120 दिनों में सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा।  

विधायक सुभाष सुधा मंगलवार को देर सांय दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि शहर की एक-एक सडक़ और एक-एक गली के हालात को बखूबी जानते है। इन सड़कों को लेकर दिन-रात प्रयास कर रहे है कि सरकार की तरफ से सड़कों का निर्माण करने के लिए हरी झंडी मिल सके। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र के लिए कभी बजट की दिक्कत नहीं आने दी गई है। इसलिए सरकार की तरफ से धीरे-धीरे सड़कों के लिए बजट जारी किया जा रहा है।

अब उमरी रोड से लेकर पॉवर ग्रिड कॉलोनी तक सड़क का होगा नवनिर्माण सरकार
 ने उमरी चौंक से लेकर कॉलोनी तक सडक़ बनाने के लिए दिया 1 करोड़ 91 लाख का
 बजट, विशाल कॉन्ट्रेक्टर एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य का सौंपा जिम्मा 

उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही शहर की 13 गलियों और सड़कों  के निर्माण कार्य को शुरू किया जा रहा है, इन गलियों और सडकों के निर्माण कार्य पर करीब 4 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। अब नगर परिषद की तरफ से उमरी चौंक से लेकर सेक्टर-30 से होते हुए पॉवर ग्रिड कॉलोनी तक सडक़ निर्माण कार्य के लिए एक निजी एजेंसी को काम सौंप दिया गया है। इस एजेंसी को नगर परिषद की तरफ से जल्द ही वर्क आर्डर भी जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़ की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। अगर सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कोई खामी पाई गई तो दोषी व्यक्ति और अधिकारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस सड़क का निर्माण कार्य होने से सेक्टर-4, 8, लॉटस ग्रीन सिटी, सेक्टर-29 व 30, पलवल सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। 


No comments:

Post a Comment