अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोप में एक गिरफ्तार । - DISCOVERY TIMES

Breaking News

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

23 May 2022

अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोप में एक गिरफ्तार ।

 

कुरुक्षेत्र (डिस्कवरी टाइम्स ): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया अवैध असला रखने के आरोप में एक को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोप में रवि कुमार पुत्र शेखर वासी वार्ड न. 5 लाडवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 22 मई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में हवलदार ललित कुमार, लखन सिंह, प्रदीप कुमार, छतरपाल, सि-1 महेश कुमार व गाडी चालक हवलदार कश्मीर सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में अम्बेडकर चौक इन्द्री रोड़ लाडवा पर मौजूद थी । हवलदार ललित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि लाडवा कस्बे का रहने वाला नौजवान लड़का जिसका नाम रवि है इस समय अनाजमण्डी लाडवा में दुकान नम्बर 31-ए के सामने एक पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा है और उसके पास एक देशी कट्टा है । अगर तुरन्त रेड की जाए तो रवि को देशी कट्टे सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे हवलदार ललित कुमार ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर अनाजमण्डी लाडवा में रेड की । पुलिस टीम ने अनाजमण्डी लाडवा में दुकान न0 31-ए के सामने पीपल के पेड़ के नीचे एक लड़का खड़ा दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछा । जिसने अपना नाम रवि कुमार पुत्र शेखर वासी वार्ड न. 5 लाडवा बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में असला अधिनिय़म के तहत मामला दर्ज करके आरोपी रवि कुमार पुत्र शेखर वासी वार्ड न. 5 लाडवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।


No comments:

Post a Comment