कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज 74 जगह पर लगाई जाएगी :अनुपमा - डिस्कवरी टाइम्स I DISCOVERY TIMES

Breaking News

सुचना : हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद I निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है I 'डिस्कवरी टाइम्स' कुरुक्षेत्र हरियाणा से प्रकाशित मासिक हिंदी समाचारपत्र है I 'डिस्कवरी टाइम्स' को आवश्यकता है पत्रकारों की, जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें editordiscoverytimes@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

05 June 2022

कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज 74 जगह पर लगाई जाएगी :अनुपमा

कुरुक्षेत्र 5 जून : डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। जिले में 6 जून को 74 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, मथाना सीएचसी, बाबैन सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, कृष्णा नगर गामड़ी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, राजकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य जगहों पर कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी, जिनमें एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान में डोज लगाई जाएगी। इसी प्रकार पिहोवा सीएचसी के अंतर्गत 19 स्थान, स्याणा सैयदां पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, ठसका मीराजीं पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, रामगढ़ रोड़ पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, मथाना सीएचसी, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलियां पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, बारना पीएचसी के अंतर्गत 3 स्थान, धुराला पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, पिपली सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, किरमच पीएचसी के अंतर्गत 3, लाडवा सीएचसी के अंतर्गत 10 स्थान, गुढा पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, टाटका पीएचसी, झांसा सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, इस्माईलाबाद पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, डींग पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, ठोल पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थान, शाहबाद सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, मोहन नगर यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान व पॉली क्लीनिक सेक्टर-4 पर कोविडशील्ड डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कड़ी को तोडऩे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।

12 से 14 वर्ष को जिले में 63 जगह व 15 से 18 वर्ष को जिले में 64 जगहों पर लगेगी डोज

डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि 12 से 14 वर्ष व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन शेड्यूल बनाकर बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में 6 जून को कुरुक्षेत्र जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 63 जगह कोर्बिवेक्स और 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी 64 जगहों पर कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पहली और दूसरी डोज लगवाना जरुर सुनिश्चित करें।

उन्होंने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान, पिहोवा सीएचसी के अंतर्गत 17 स्थान, स्याणा सैयदां पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, ठसका मीराजीं पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान, रामगढ़ पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, मथाना सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलियां पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, बारना पीएचसी के अंतर्गत 3 स्थान, धुराला पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, पिपली सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, लाडवा सीएचसी के अंतर्गत 9 स्थान, बाबैन सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, गुढा पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, टाटका पीएचसी, झांसा सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, इस्माईलाबाद पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, डींग पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, ठोल पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थान, शाहबाद सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, मोहन नगर यूपीएचसी के अंतर्गत 2 स्थान, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान पर कोर्बिवेक्स की डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान, पिहोवा सीएचसी के अंतर्गत 18 स्थान, स्याणा सैयदां पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, ठसका मीराजीं पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान, रामगढ़ पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, मथाना सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलियां पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, बारना पीएचसी के अंतर्गत 3 स्थान, धुराला पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, पिपली सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, लाडवा सीएचसी के अंतर्गत 10 स्थान, बाबैन सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, गुढा पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, टाटका पीएचसी, झांसा सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, इस्माईलाबाद पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, डींग पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, ठोल पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, शाहबाद सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, मोहन नगर यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान पर पर कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।


 

No comments:

Post a Comment