अवैध हथियार व लूट की कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार - डिस्कवरी टाइम्स I DISCOVERY TIMES

Breaking News

सुचना : हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद I निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है I 'डिस्कवरी टाइम्स' कुरुक्षेत्र हरियाणा से प्रकाशित मासिक हिंदी समाचारपत्र है I 'डिस्कवरी टाइम्स' को आवश्यकता है पत्रकारों की, जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें editordiscoverytimes@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

21 November 2022

अवैध हथियार व लूट की कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

 

कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने अवैध हथियार रखने के आरोप में प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी सुन्दरपुर कुरुक्षेत्र व अशोक कुमार उर्फ नीरज कुमार पुत्र मदन कुमार वासी लाडवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर व 03 जिंदा रौन्द व लूट की कार बरामद करने में सफलता हासिल की । 

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में हवलदार संदीप कुमार, जयपाल, भजन, प्रवेश कुमार व सिपाही अनिल कुमार की टीम अपराध तलाश व पिपली बस अड्डा पर मौजूद थी  उसी समय हवलदार संदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दो नौजवान लडके अपनी कार नम्बर पीबी-06-एएस-4733 मे करनाल की साईड से उमरी चौक से होते हुए कुरुक्षेत्र आ रहे है जिनके पास देसी कट्टा है अगर तुरन्त रेड की जाए तो दोनो को नजायज देशी कट्टा सहित काबू किया जा सकता है । जिस सुचना बारे हवलदार संदीप कुमार ने साथी कर्मचारियों को बताकर अपनी टीम के साथ उमरी चौक पहुंचकर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरु कर दी । कुछ देर बाद जो पुलिस टीम को करनाल की तरफ से कार नम्बर पीबी-06-एएस-4733 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसमे बैठे दोनो लडको को काबू किया । जिनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी सुन्दरपुर कुरुक्षेत्र व अशोक कुमार उर्फ नीरज कुमार पुत्र मदन कुमार वासी लाडवा कुरुक्षेत्र बताया । जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी प्रेम सिंह से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा रौन्द तथा आरोपी अशोक कुमार उर्फ नीरज कुमार के कब्ज़े से दो जिन्दा रौंद बरामद हुए  आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया 

No comments:

Post a Comment