मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 4 श्रेणियों के हिसाब से नकद पुरस्कार - डिस्कवरी टाइम्स I DISCOVERY TIMES

Breaking News

सुचना : हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद I निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है I 'डिस्कवरी टाइम्स' कुरुक्षेत्र हरियाणा से प्रकाशित मासिक हिंदी समाचारपत्र है I 'डिस्कवरी टाइम्स' को आवश्यकता है पत्रकारों की, जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें editordiscoverytimes@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

हमारा साथ देने व् जुड़ने के लिए डिस्कवरी टाइम्स समूह आपका आभारी है, आप सभी का तह दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ... निष्पक्ष और विश्वनीय ख़बरें आपके लिए बहुत जरूरी है ... आप डिस्कवरी टाइम्स से अपने रिश्ते मज़बूत करें, आपके अनुभवो को बेहतर बनाने के लिए हम लाये है प्रिंट एडिशन के साथ साथ ई-पेपर सब्सक्रिप्शन ... कुरुक्षेत्र टाइम्स को आवश्यकता है पत्रकारों की जो पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें. WhatsApp 9215330006

30 March 2023

मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 4 श्रेणियों के हिसाब से नकद पुरस्कार

 

कुरुक्षेत्र 30 मार्च,(अनिल धीमान): सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के आदेशानुसार मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शरद नवरात्रि से प्रारंभ होकर चैत्र नवरात्रि 31 मार्च 2023 तक चलेगी।इस प्रतियोगिता में हर महीने तीन बेहतरीन फोटो को अलग-अलग 4 श्रेणियों के हिसाब से नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

एडीपीआर डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें मेला विबास, चटौरी गली, मेला फेसेस व मेला स्टॉल को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता को ललित कला अकादमी दिल्ली नोडल एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की चारों श्रेणियों में पहले 3 टॉप प्रतिभागियों की विजेता तस्वीरों को नगद इनाम प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान को 10 हजार, द्वितीय को 7500 रुपए, तृतीय को 5 हजार रुपए का नगद इनाम शामिल है। इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल में विजेता प्रतिभागी को प्रथम स्थान के लिए 1 लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार और तृतीय स्थान के लिए 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभार्गी माईजीओवी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

No comments:

Post a Comment